आज शाम Ranchi लाया जाएगा शिबू सोरेन का पार्थिव शरीर, कल पैतृक गांव में होगा अंतिम संस्कार
Monday, Aug 04, 2025-12:58 PM (IST)

Jharkhand News: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन का पार्थिव शरीर आज शाम रांची लाया जाएगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार, उनका शव शाम 4 से 5 बजे के बीच रांची एयरपोर्ट पर पहुंचेगा।
कल दोपहर 3:00 बजे नेमरा में किया जाएगा अंतिम संस्कार
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पार्थिव शरीर को मोराबादी स्थित उनके आवास ले जाया जाएगा, जहां आम जनता और समर्थक उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि दे सकेंगे। कल सुबह 11:00 बजे दिवंगत नेता का पार्थिव शरीर झारखंड विधानसभा परिसर में अंतिम दर्शन के लिए लाया जाएगा। वहां राज्य सरकार और विधायकों की ओर से उन्हें श्रद्धांजलि दी जाएगी। इसके बाद शव को रामगढ़ जिले के नेमरा गांव ले जाया जाएगा, जो उनका पैतृक स्थान है। कल दोपहर 3:00 बजे नेमरा में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
बता दें कि शिबू सोरेन के निधन से झारखंड सहित पूरे देश में शोक की लहर है। पीएम नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति, जेपी नड्डा सहित तमाम नेता दुख जता रहे हैं।