शिबू सोरेन के अंतिम दर्शन करने अस्पताल पहुंचे PM Modi, गले लगकर खूब रोए CM हेमंत सोरेन
Monday, Aug 04, 2025-04:19 PM (IST)

Jharkhand News: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल पहुंचे। यहां उन्होंने झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान सीएम हेमंत सोरेन और कल्पना सोरेन भी मौजूद रहे।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि वह जनजातीय समुदायों, गरीबों और वंचितों को सशक्त बनाने को लेकर विशेष रूप से प्रतिबद्ध थे। इस दौरान सीएम हेमंत पीएम मोदी के गले लग कर खूब रोए। पीएम मोदी ने हेमंत सोरेन को सांत्वना दी। वहीं, बता दें कि इसी अस्पताल में शिबू सोरेन का इलाज चल रहा था। शिबू सोरेन पिछले एक महीने से अधिक समय से गुर्दे संबंधी समस्याओं के चलते अस्पताल में भर्ती थे। तमाम कोशिशों के बावजूद आज उनका निधन हो गया। वे 81 वर्ष के थे।
शिबू सोरेन के पूरे परिवार में भी मातम पसर गया है। पैतृक गांव नेमरा शिबू सोरेन के आवास और आसपास चारों ओर सन्नाटा पसरा हुआ है। शिबू सोरेन इस आवास में अक्सर पारिवारिक या खास आयोजनों में शामिल होने आते थे। आज इस आवास में खामोशी छाई है। शिबू सोरेन के आवास में लगा यह झूला आज बेहद खामोश लग रहा है। कभी इस झूले पर सभी साथ मिलकर चहकते होंगे, लेकिन आज ये झूला भी सूना पड़ा है। शिबू सोरेन के आवास के अंदर का यह बगीचा आज भी उनकी मौजूदगी का एहसास दिला रहा है। इस बगीचे में शिबू सोरेन ने अपने हाथों से न जाने किये पौधे लगाये थे।