गोड्डा में पेड़ से लटका मिला आदिवासी युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस

Wednesday, May 18, 2022-01:20 PM (IST)

 

गोड्डाः गोड्डा जिले में ललमटिया थाना क्षेत्र के कुसुम घाटी गांव में मंगलवार को एक आदिवासी युवक का शव पेड़ से लटका हुआ मिला। शव पेड़ की सबसे ऊपर की टहनी से लटका हुआ था।

पुलिस ने प्रारंभिक जांच के बाद बताया है कि मृतक की पहचान 22 वर्षीय गंगा मरांडी के रूप में हुई है जो ड़हुआ गांव का रहने वाला था। महागामा के पुलिस अधीक्षक एस. एस. तिवारी ने बताया कि अभी तक इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है कि किन परिस्थितियों में युवक की मौत हुई है और शव पेड़ से लटका हुआ क्यों था। उन्होंने बताया कि पुलिस पूरे मामले की जांच तत्परता से कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Diksha kanojia

Related News

static