बिजली विभाग की लापरवाही के खिलाफ प्रदेश कांग्रेस ने किया आंदोलन

7/30/2020 3:12:18 PM

रांचीः प्रदेश कांग्रेस ने बुधवार को अपनी ही सरकार के मुखिया हेमन्त सोरेन के मातहत आने वाले विभाग विभाग, बिजली विभाग और केईआई कंपनी की लापरवाही के खिलाफ चरणबद्ध आंदोलन की शुरुआत की।

आंदोलन के पहले चरण में पार्टी के नेताओं कार्यकर्ता ने राजधानी रांची स्थित बिजली मुख्यालय के समक्ष फेसबुक पर लाइव हुए। इसके बाद फेसबुक के माध्यम से बिजली विभाग और केईआई कंपनी के कारण बिजली कर्मियों की मौत और स्थानीय लोगों की परेशानी के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर पार्टी के प्रवक्ता राजेश राजेश गुप्ता ने कहा कि लोकडॉन की अवधि में ही बिजली करंट लगने से राज्य के विभिन्न जिलों में दर्जनों मौत हुई।

गुप्ता ने कहा कि इस अवधि में जितनी मौत कोरोना वायरस से नहीं हुई होगी, उसससे ज्यादा मौत करंट लगने से हुई है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और खाद्य आपूर्ति मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव के नेतृत्व में राज्य ईमानदारीपूर्वक काम कर रही है, लेकिन पूर्ववर्ती रघुवर दास ने अपने पांच वर्ष के कार्यकाल में पूरे बिजली विभाग की व्यवस्था को बिगाड़ने का काम किया है। नई सरकार गठन के बाद व्यवस्था में बदलाव लाने का प्रयास किया जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Diksha kanojia

Recommended News

Related News

static