Jharkhand News... PM मोदी के आगमन को लेकर BJP प्रदेश कार्यालय में हुई प्रेसवार्ता
Friday, May 03, 2024-12:27 PM (IST)

रांची: प्रधानमंत्री मोदी के दो दिवसीय झारखंड के दौरे को लेकर भाजपा प्रदेश कार्यालय में राज्यसभा सांसद आदित्य साहू ने प्रेस को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि भगवान बिरसा के धरती पर प्रधानमंत्री जी का आगमन हो रहा है।
आदित्य साहू ने बताया कि 3 मई को शाम 5 बजे प्रधानमंत्री जी चाईबासा में आएंगे जहां वह विराट सभा को संबोधित करने वाले हैं। आदित्य साहू ने बताया कि इसके बाद शाम 7 बजे प्रधानमंत्री जी का आगमन रांची में हो रहा है जहां वे एयरपोर्ट से राजभवन तक रोड शो करने वाले है जिसमें राजधानी की आम जनता अलग- अलग चौराहे पर उनका स्वागत करने को आतुर हैं। प्रधानमंत्री जी रोड शो भारत माता चौक से रातू रोड न्यू मार्केट तक होगा।
बता दें कि इस बैठक में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी, प्रदेश महामंत्री एवं सांसद आदित्य साहू, सांसद संजय सेठ, विधायक सीपी सिंह, समरी लाल, प्रदेश उपाध्यक्ष आरती कुजूर, प्रदेश मंत्री सरोज सिंह, सीमा पासवान, संजीव विजयवर्गीय, रमेश सिंह, कार्यालय मंत्री हेमंत दास, मीडिया प्रभारी शिवपूजन पाठक, प्रवक्ता प्रतुल शाह देव, रमाकांत महतो, राफिया नाज, अशोक बड़ाइक, राहुल अवस्थी, सुबोध सिंह गुड्डू, राकेश भास्कर, पवन साहू, शशांक राज, आरती सिंह, संदीप वर्मा, चुन्नू मिश्र, संजय जायसवाल, राजश्री जयंती, लक्ष्मी कुमारी, महानगर अध्यक्ष वरुण साहू, गुरविंदर सेठी, उमेश रंजन साहू आदि ने भाग लिया।