बोकारो में ग्रामीणों और पुलिस में झड़प, प्रदर्शनकारियों के पथराव में पुलिस अधिकारी घायल

Thursday, Aug 21, 2025-10:24 AM (IST)

बोकारो: झारखंड के बोकारो जिले में जलभराव को लेकर नाराज ग्रामीणों द्वारा बुधवार को किए गए पथराव में एक पुलिस अधिकारी और कुछ अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि इस घटना में सियालजोरी थाने के प्रभारी मनीष शर्मा घायल हो गए और उनका बोकारो में इलाज किया जा रहा है। पुलिस ने बताया कि अविनाश महतो नामक व्यक्ति ने कुछ ग्रामीणों के साथ मिलकर प्रदर्शन किया और आरोप लगाया कि एक इस्पात संयंत्र से उनकी जमीन पर पानी छोड़ा जा रहा है।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि महतो ने कंपनी के वरिष्ठ अधिकारियों से घटनास्थल का दौरा करने की मांग की। जब पुलिस ने उन्हें तितर-बितर करने की कोशिश की तो उन्होंने पथराव शुरू कर दिया, जिससे शर्मा समेत कुछ लोग घायल हो गए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static