रांची के इस होटल में जुआ खेल रहे थे जुआरी, भनक लगते ही पहुंच गई पुलिस; फिर जो हुआ...
Wednesday, Aug 13, 2025-02:25 PM (IST)

Ranchi News: झारखंड के रांची के होटल रेडिशन ब्लू में उस वक्त हड़कंप मच गया जब यहां कुछ जुआरी जुआ खेल रहे थे और भनक लगने पर मौके पर पुलिस होटल में पहुंची। इस दौरान पुलिस ने आधा दर्जन से अधिक जुआरियों को गिरफ्तार कर लिया।
मामला जिले के होटल रेडिशन ब्लू का है। बताया जा रहा है कि गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करने के दौरान चार थानों की पुलिस टीम ने आधा दर्जन से अधिक जुआरियों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया। मौके से जुए में इस्तेमाल हो रही नकदी, ताश की गड्डियां और अन्य चीजें बरामद की गई है। वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। गिरफ्तार सभी होटल में बैठकर जुआ खेल रहे थे।