चौकीदार भर्ती परीक्षा में विभाग की नियमावली पर उठे सवाल, दिव्यांगों से लगवाई 1600 मीटर रेस

Thursday, Jan 16, 2025-02:54 PM (IST)

Chowkidar Recruitment Race in Giridih: चौकीदार भर्ती परीक्षा में विभाग की नियमावली को लेकर सवाल खड़े किए जा रहे है। दरअसल चौकीदार भर्ती परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को 15 जनवरी को गिरिडीह स्टेडियम में दौड़ के लिए बुलाया गया। वहीं इस दौड़ में दिव्यांग उम्मीदवारों को भी दौड़ाया गया। पैर से दिव्यांग अभ्यर्थियों को छह मिनट में 1600 मीटर तक दौड़ने के लिए कहा गया। 

इधर, अभ्यर्थियों ने भी हिम्मत न हारते हुए दौड़ लगाई लेकिन कुछ ही मीटर ही दौड़ पाए। वहीं विभाग के इन नियमोें पर सवाल खड़े किए जा रहे हैे कि आखिर पैर से दिव्यांग अभ्यर्थी  छह मिनट में 1600 मीटर की दौड़ कैसे पूरी कर सकता है। वहीं इस परीक्षा के बाद कुछ अभ्यर्थी जिलाधिकारी के पास पहुंचे और इंसाफ की मांग रखी। 

बता दें 18 अगस्त 2024 को आयोजित इस परीक्षा में 16 सीट दिव्यांग के लिए आरक्षित थी। जिससे कई दिव्यांगों ने भी परीक्षा दी और सफलता हासिल की।   


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static