'Mid Day Meal' में थी मरी हुई छिपकली, दर्जनों छात्र अस्पताल में भर्ती; बोले- छिपकली को मिर्ची समझ कर खा लिया

Friday, Jul 04, 2025-03:45 PM (IST)

Godda News: झारखंड के गोड्डा में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक स्कूल में मिड-डे मील में छिपकली मिली। मिड-डे मील खाने के बाद दर्जनों छात्रों की तबीयत बिगड़ गई।

मामला जिले के बंका कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय का है। बताया जा रहा है कि छात्रों ने स्कूल में मिड-डे मील खाया। इसके बाद एक के बाद एक छात्र की तबीयत बिगड़ने लगी। आनन- फानन में सभी बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां सभी का इलाज चल रहा है। कुछ छात्रों की की हालत नाजुक बताई जा रही है।  

मामले में छात्रों ने बताया कि जब तक सब्जी में छिपकली होने का पता चला तब तक हम सभी ने खाना खा लिया था जिसके बाद अचानक तबीयत बिगड़ने लगी। छात्रों ने बताया कि हमने छिपकली को मिर्ची समझ कर खा लिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static