"घोटालेबाजों, चोरों को बचाने में जुटे हैं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन", बाबूलाल मरांडी का बड़ा निशाना

Monday, Oct 07, 2024-12:09 PM (IST)

रांची: झारखंड में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने राज्य सरकार पर बड़ा निशाना साधा। मरांडी ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन घोटालेबाजों, चोरों को बचाने में जुटी है।

मरांडी ने कहा कि सरकार का काम है चोरों को पकड़ना, गड़बड़ी की जांच कराना, दोषियों को न्यायालय से सजा दिलवाना, लेकिन हेमंत सोरेन की सरकार ठीक उसके उलट हाईकोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक में सरकारी पैसे से देश के मशहूर वकीलों की टीम रखकर घोटाले की जांच नहीं होने देने, घोटालेबाज़ों-चोरों को बचाने के लिए बार-बार न्यायालय के शरण में जाकर जांच को लटकाने-भटकाने का काम करती रही है। मरांडी ने कहा कि वे पहले बता दे रहे हैं कि धनबाद में पिछले पांच सालों में आज़ादी के बाद के सबसे बड़े कोयला चोरी और घोटाले की सीबीआई/ ईडी जांच के लिए हाईकोर्ट द्वारा दिये गये आदेश को रोकवाने एवं चोरी में शामिल अफ़सरों को बचाने के लिये हेमंत सोरेन जी सुप्रीम कोर्ट जायेंगे।

मरांडी ने कहा कि हेमंत जी, सांच को आंच क्या? अगर कोयला चोरी का माल आपने नहीं खाया है तो डर काहे का? जांच होने दीजिये। सच सामने आ जायेगा। जो खाया है वो भुगतेगा और अगर आपने भी खाया है तब तो जांच को रोकवाना, लटकाना-भटकाना आपकी मजबूरी है। भले जांच नहीं होने देने और चोरों को बचाने के लिये ग़रीबों की गाढ़ी कमाई का करोड़ों रूपया क्यों न फूंकना पड़े? हां इतना ज़रूर याद रखिये ये जो पब्लिक है वो सब देख-समझ रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static