BSF Foundation Day: हजारीबाग के मेरु स्थित ग्राउंड पर पहुंचे अमित शाह, BSf के अधिकारियों ने किया स्वागत
Friday, Dec 01, 2023-11:37 AM (IST)

Hazaribagh: आज हजारीबाग (Hazaribagh) के मेरु स्थित बीएसएफ प्रशिक्षण केंद्र में बीएसएफ का 58वां स्थापना मनाया जा रहा है। खास बात ये है कि स्थापना दिवस समारोह के मुख्य अतिथि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह हैं।
बता दें कि गृह मंत्री अमित शाह बीते गुरुवार की शाम 4.15 मिनट पर हेलीकॉप्टर से हजारीबाग पहुंचे, जहां डीजी नितिन अग्रवाल समेत बीएसएफ के आला अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। यहां गृह मंत्री को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।
वहीं, आज परेड ग्राउंड में गृह मंत्री अमित शाह सांसद सहित जयंत सिन्हा, विधायक डॉक्टर नीरा यादव, जयप्रकाश भाई पटेल, बाबूलाल मरांडी पहुंच चुके हैं। यहां पहुंचने के बाद गृह मंत्री व डीजी बीएसएफ नितिन अग्रवाल ने परेड का निरीक्षण किया।