नमाज के अलग कमरे को लेकर BJP ने फिर जताया विरोध, विधानसभा के बाहर किया हनुमान चालीसा का पाठ

9/7/2021 2:22:53 PM

 

रांचीः झारखंड विधानसभा में नमाज के लिए कक्ष आवंटित करने पर भाजपा द्वारा किया जा रहा हंगामा तूल पकड़ता जा रहा है। भाजपा आए दिन नया हंगामा शुरु कर देती है। सोमवार को भाजपा विधायकों ने विधानसभा के बाहर भजन कीर्तन किया और आज तो हनुमान चालीसा का पाठ भी किया। इस दौरान उन्होंने गले में जय श्री राम के पट्टे भी पहने हुए थे।

भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने कहा कि वह विधानसभा को संकट से मुक्त करवाने के लिए पाठ कर रही है। इसी क्रम में पार्टी के चीफ विरंची नारायण ने कहा कि हम भी चाहते हैं कि यहां हनुमान चालीसा का पाठ ना हो लेकिन जब विधानसभा अध्यक्ष के इशारे पर नमाज अदा की जा सकती है तो हनुमान चालीसा का पाठ भी किया जा सकता है।

वहीं भाजपा विधायकों की बातों का जवाब देते हुए विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो ने कहा कि भगवान भाजपा विधायकों को बल, बुद्धि और विद्या दे। बता दें विधानसभा अध्यक्ष ने विधानसभा में नमाज के लिए अलग से कमरा आवंटित करने का आदेश दिया था जिसके बाद भाजपा ने हंगामा शुरु कर दिया ओर पूजा-पाठ के लिए कमरा देने की मांग करने लगी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Diksha kanojia

Recommended News

Related News

static