झारखंड पुलिस की बड़ी कार्रवाई, साइबर अपराध के आरोप में 5 कॉलेज छात्र सहित 8 लोग गिरफ्तार
Wednesday, Nov 29, 2023-03:42 PM (IST)

Hazaribagh: झारखंड के हजारीबाग (Hazaribagh) जिले में पुलिस ने साइबर अपराध (Cyber Crime) को लेकर कार्रवाई करते हुए 8 लोगों को गिरफ्तार किया है। वहीं, इनमें से 5 कॉलेज छात्र भी शामिल हैं।
मामले में पुलिस अधीक्षक मनोज रतन चौथे ने कहा कि छात्रों पर धोखाधड़ी, जबरन वसूली और मासूम लड़कियों के यौन शोषण में शामिल होने का संदेह था। उन्होंने कहा कि पुलिस ने पहली छापेमारी में बरकट्ठा में 5 लोगों को गिरफ्तार किया और उनके घरों से 1 लैपटॉप, 13 मोबाइल फोन, 23 फर्जी सिम कार्ड, आधार कार्ड और 3 लाख रुपये मूल्य के इलेक्ट्रॉनिक गैजेट जब्त किए।
चौथे ने कहा कि हजारीबाग मुफस्सिल क्षेत्र के पास मासीपिरी गांव में दूसरी छापेमारी में 3 नाबालिगों को साइबर अपराध के आरोप में गिरफ्तार किया गया और उन्हें सुधार गृह भेज दिया गया जबकि अन्य आरोपियों को हजारीबाग केंद्रीय जेल भेज दिया गया।