पत्नी द्वारा शराब पीने से मना करने पर नाराज युवक ने लगाया फंदा, मौत

Sunday, Jul 12, 2020-06:18 PM (IST)

दुमकाः झारखंड में दुमका जिले के जरमुंडी थाना क्षेत्र में पत्नी द्वारा शराब पीने से मना करने पर नाराज युवक ने गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।

जानकारी के अनुसार, पुलिस ने शनिवार को बताया कि बासुकीनाथ पानी टंकी चौक के निकट रहने वाले आर्थिक तंगी से परेशान 30 वर्षीय पंकज कुमार साहू पिछले कई दिनों से प्रतिदिन शराब पीकर घर लौटता था। शुक्रवार रात भी शराब पीकर घर लौटा जिसकी वजह से उसकी अपनी पत्नी सुनीता देवी से कहासुनी हो गई। इस कहासुनी के बाद वह अपने कमरे में चला गया और काफी देर तक बाहर नहीं आया।

युवक को काफी देर तक कमरे में बंद रहते देखकर पत्नी को कुछ खटका हुआ। उसके बहुत कोशिश करके दरवाजा खोलना चाहा लेकिन नहीं खोल पाई। इसके बाद सुनीता देवी ने आसपास के लोगों को बुलाया और दरवाजा खुलवाया तो देखा कि पंकज पंखे पर फंदा लगाकर लटका हुआ है। यह दृश्य देखते घर में कोहराम मच गया, आनन-फानन में पंकज को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Diksha kanojia

Related News

static