28 वर्ष देश सेवा कर सकुशल घर लौटा फौजी, ग्रामीणों ने रीति रिवाज के साथ किया भव्य स्वागत

5/2/2022 11:58:29 AM

गुमलाः झारखंड के गुमला जिला के सिसई प्रखंड के जैरा निवासी स्वर्गीय बुधवा उरांव माता डुबकी देवी के तृतीय पुत्र सोहराई उरांव ने देश सेवा कर घर वापसी की। उनके लौटने पर ललित उरांव स्टेडियम महुआ दीपा से उनके आवास तक प्रखंड के सेना से सेवानिवृत फौजियों एवं आदिवासी सहयोग समिति गुमला भारत ट्रस्ट एवम समाज सेवियों एवं ग्रामीणों के द्वारा आदिवासी रीति रिवाज के साथ स्वागत किया गया l

वहीं 1997 में लोहरदगा जिला के बदला से सुखमणि कच्छप के सात विवाह किए। अभी 2 पुत्र अमवेद और अंबर है l उन्होंने 25 अप्रैल 1994 में सेना में शामिल हुए थे और दानापुर ट्रेनिंग सेंटर में ट्रेनिंग पूरा किया था l उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि उनकी प्राथमिक शिक्षा विकास विद्यालय बिशनपुर, एवं मैट्रिक और इंटर की परीक्षा लोहरदगा लूथरन हाई स्कूल से की l 1996 से 2022 तक अनेक उपलब्धियां हासिल की l साथ ही उन्हें 26 जनवरी 2022 को ओनरी लेफ्टिनेंट पदोन्नति भी मिला और वे 30 अप्रैल 2022 को सेना से सेवानिवृत हुए l

लेफ्टिनेंट सोहराई उरांव भारतीय सेना में रहकर देश सेवा करने में किसी प्रकार से कोई कसर नहीं छोड़ी, गोलियों की बौछार, कश्मीर जैसे बर्फीले क्षेत्र, राजस्थान की कड़कती धूप, समुंदर की लहरें, उन्होंने अपने देश के लिए सुरक्षा को ध्यान में रखकर अपने शरीर को भी ध्यान दिया l वे लगातार अपने आत्मविश्वास सहनशक्ति दृढ़ता के साथ सेना में रहकर इमानदारी से अपना ड्यूटी किए और हर जगह अच्छा कार्य करने पर उन्हें सम्मानित भी किया गया l 28 साल से सेना में सेवा देने के पश्चात वे आज घर वापसी हुए l जिससे प्रखंड सहित जिले में उत्साह का माहौल बना हुआ हैl उन्होंने युवाओं से कहा की आधुनिक युग में युवा अपने लक्ष्य से भटक कर गलत रास्ते में चल रहे हैं l जिससे अपने निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करने में उन्हें कठिनाइयां हो रही हैl उन्होंने युवाओं से नशा पान ,चोरी अंधविश्वास और सामाजिक कुरीतियों से दूर रहकर अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए मेहनत करने की सलाह दी l

मौके पर महावीर राम लोहरा, सर्विस लाल उरांव, सुनील उरांव, कार्तिक उरांव, मदन उरांव, सुखदेव पाहान, रतिया उराव, संदीप उरांव,कृष्णा कुमार साहू सहित प्रखंड के हजारों की संख्या में आदिवासी समुदाय एवं देश सेवा से निवृत्त सैनिक, पुरुष महिला, युवा उपस्थित थे l


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Recommended News

Related News

static