पलामू लोकसभा से BJP के उम्मीदवार बीडी राम पर कार्रवाई, आदर्श आचार संहिता उल्लंघन करने का मामला दर्ज

Wednesday, Apr 17, 2024-10:40 AM (IST)

पलामू: पलामू लोकसभा सुरक्षित सीट से भाजपा के उम्मीदवार सह निवर्तमान सांसद विष्णु दयाल राम पर धुरकी थाना मे बीडीओ जुल्फिकार अंसारी ने आवेदन देकर आदर्श आचार संहिता उल्लंघन करने के आरोप में बुधवार को एफआईआर दर्ज कराया है।

इस संबंध मे बीडीओ ने जानकारी देते हुए बताया कि धुरकी प्रखंड क्षेत्र के अंबाखोरया पंचायत सचिवालय में विष्णु दयाल राम ने भारतीय जनता पार्टी के नेता और कार्यकर्ताओं के साथ बिना लिखित अनुमति के राजनीतिक गतिविधी से संबंधित बैठक कर पार्टी विशेष पर नारेबाजी की गई है। उन्होंने बताया कि यह राजनीतिक गतिविधि लोकसभा चुनाव में लागू आदर्श आचार संहिता प्रोटोकॉल का उल्लंघन है।

इसके बाद बीडीओ ने धुरकी थाने में लिखित आवेदन देकर भाजपा प्रत्याशी सह निवर्तमान सांसद विष्णु दयाल राम व अन्य पर आदर्श आचार संहिता उल्लंघन करने के आरोप में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। वहीं इस संबंध में थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार ने बताया कि बीडीओ के लिखित आवेदन के बाद धुरकी थाना प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static