कोयला खदान ढहने मामले में पुलिस की कार्रवाई, CCL के वरिष्ठ अधिकारियों के खिलाफ मामला किया दर्ज

Monday, Jul 07, 2025-05:19 PM (IST)

रामगढ़: झारखंड के रामगढ़ जिले में खदान ढहने के सिलसिले में सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) के 4 वरिष्ठ अधिकारियों के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने कहा कि सीसीएल के अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप है, जिसके कारण यह घटना घटी। रामगढ़ के उपायुक्त फैज अक अहमद मुमताज ने कहा, ‘‘प्रशासन ने कुजू क्षेत्र के सीसीएल महाप्रबंधक, परियोजना पदाधिकारी, करमा खदान परियोजना के प्रबंधक और सुरक्षा अधिकारी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।'' रामगढ़ जिले में कुजू चौकी क्षेत्र के महुआ टुंगरी में शनिवार तड़के अवैध खनन के दौरान बंद पड़ी कोयला खदान का एक हिस्सा ढह जाने से 4 लोगों की मौत हो गई थी जबकि चार अन्य घायल हो गए थे।

मांडू के क्षेत्राधिकारी विमल कुमार सिंह द्वारा चार अधिकारियों के खिलाफ लापरवाही का आरोप लगाते हुए लिखित शिकायत दर्ज कराने के बाद कुजू पुलिस चौकी में मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने बताया कि जांच के बाद सीसीएल अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। सीसीएल से बयान के लिए संपर्क नहीं हो सका।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static