शिवम आयरन स्टील प्लांट में हादसा, 1 मजदूर की मौत; आक्रोशित लोगों ने फैक्ट्री के बाहर किया प्रदर्शन

Monday, Mar 24, 2025-06:03 PM (IST)

Giridih News: गिरिडीह के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के अजीडीह जमबाद स्थित शिवम आयरन स्टील प्लांट में एक हादसा हो गया जहां फैक्ट्री के अंदर काम करने वाले एक मजदूर की फैक्ट्री के अंदर हुए गैस रिसाव के बाद दम घुटने से मौत हो गई। मृतक मजदूर की पहचान जमबाद निवासी अरुण तांती - पिता राजेंद्र मरिक उम्र करीब 27 वर्ष के रूप में की गई है।

घटना के बाद मृतक के परिजन और आस-पास के गांव के काफी संख्या में ग्रामीणों ने शव के साथ फैक्ट्री के मुख्य गेट के बाहर मुआवजे की मांग को लेकर प्रदर्शन शुरू कर दिया है। इधर घटना की सूचना में लेकर बाद में मुफ्फसिल थाना पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच गई है और आक्रोशित लोगों को समझने का प्रयास कर रही है।

घटना के बाबत मृतक के परिजनों का कहना है कि अरुण तांती हर दिन की तरह रविवार को भी नाइट ड्यूटी करने के लिए फैक्ट्री गया हुआ था। रात में ही फैक्ट्री के अंदर गैस रिसाव हुआ और इस गैस रिसाव के कारण अरुण की मौत दम घुटने से हो गई, लेकिन घटना के बाद फैक्ट्री के प्रबंधक और अन्य कर्मचारियों ने मिलकर अरुण के शव को फैक्ट्री के बाहर फेंक दिया और अरुण की मौत हार्ट अटैक से होने की बात उसके परिजनों को सुबह में बताया। इसके बाद लोग आक्रोशित हो गए और शव के साथ विरोध - प्रदर्शन शुरु कर दिया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static