पश्चिम बंगाल सीमावर्ती क्षेत्र रेल लाइन पर बड़ा हादसा, ट्रेन की चपेट में आकर 3 हाथियों की मौत
Friday, Jul 18, 2025-06:43 PM (IST)

Jharkhand News: झारखंड से सटे पश्चिम बंगाल के झाड़ग्राम जिले में बीते शुक्रवार की सुबह ट्रेन की चपेट में आने से 3 हाथियों की मौत हो गई। घटना झाड़ग्राम और गिधनी स्टेशन के बीच बसुला रेलवे स्टेशन के पास हुई।
बताया जा रहा है कि उस समय जनशताब्दी एक्सप्रेस खड़गपुर की ओर जा रही थी। ट्रेन की चपेट में आने के बाद तीनों हाथियों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर झाड़ग्राम वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और हाथियों के शव को रेलवे ट्रैक से हटाया। इसके बाद रेल परिचालन सामान्य किया गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सात हाथियों का झुंड रेलवे लाइन की ओर घूमता हुआ नजर आया था।
इसी दौरान 3 हाथी ट्रेन से टकरा गए। मृत हाथियों में एक वयस्क और 2 बच्चे शामिल हैं। इस घटना के बाद खड़गपुर रेल मंडल के अंतर्गत आने वाले खड़गपुर-टाटानगर रेलखंड पर पूरा ट्रेनों का परिचालन घंटों बाधित रहा।