रेप के आरोपी को तालीबानी सजा! चप्पलों की पहनाई माला, पूरा गांव घुमा कर कमरे में किया बंद; फिर पीट-पीटकर ले ली जान
Monday, Oct 27, 2025-06:44 PM (IST)
Chaibasa News: झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां मानसिक रूप से विक्षिप्त महिला से दुष्कर्म के आरोपी 56 वर्षीय व्यक्ति को कथित तौर पर चप्पलों की माला पहनाकर इलाके में घुमाया गया और फिर पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी गई।
मामला जिले के सोनुआ थाना क्षेत्र के अंतर्गत देवमबीर गांव का है। बताया जा रहा है कि शुक्रवार रात व्यक्ति अपने घर से बाहर शौच के लिए निकला था तभी यह घटना हुई। व्यक्ति को कथित तौर पर इलाके में घुमाया गया और एक कमरे में बंद कर दिया गया तथा लाठियों से पीटा गया जिससे उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।
मृतक पर आरोप है कि उसने गांव की एक मानसिक रूप से विक्षिप्त महिला से दुष्कर्म किया था जिससे महिला के परिजनों ने गुस्से में उसकी पिटाई कर हत्या कर दी। वहीं, पुलिस ने व्यक्ति पर हमला करने में शामिल 2 महिलाओं को पुलिस ने हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। फिलहाल पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।

