Giridih News: झारखंड के गिरिडीह में एक व्यक्ति ने की आत्महत्या, सामने आई ये वजह

Friday, Jan 16, 2026-04:52 PM (IST)

Giridih News: झारखंड के गिरिडीह जिले में पीरटांड़ थाना क्षेत्र के हरलाडीह गांव में एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। घटना की सूचना मिलते ही पीरटांड़ थाना प्रभारी दीपेश कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और आवश्यक कार्रवाई करते हुए शव को कब्जे में लिया।

इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया। मृतक की पहचान हरलाडीह निवासी चारो वास्की के रूप में हुई है। स्थानीय लोगों के अनुसार चारों वास्की लंबे समय से आर्थिक तंगी से जूझ रहा था, जबकि मृतक का बेटे के भी पिछले कुछ दिनों से कोमा में होने की बात कही जा रही है। पारिवारिक और आर्थिक परेशानियों से मानसिक रूप से टूट चुके चारों वास्की ने यह आत्मघाती कदम उठाया होगा। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static