धनबाद के एक गांव में पहुंचा हाथियों का झुंड, खेत में लगी फसल को खाया...घरों को किया ध्वस्त; डर के साये में रहने को मजबूर ग्रामीण

Monday, Feb 24, 2025-06:42 PM (IST)

Dhanbad News: धनबाद जिले के टुण्डी पहाड़ी जंगल के हाथियों ने अपना शरणस्थल बना लिया है। आए दिन हाथियों का झुंड गांव पहुंच कर उत्पात मचाते हैं जिसके कारण ग्रामीण भय के साये में रहने को मजबूर है।

टुंडी थाना क्षेत्र के पश्चिमी क्षेत्र पुरनाडीह पंचायत अंतर्गत कारीटांड गांव में 18 हाथी अचानक बीते रविवार देर रात पहुंच गए। हाथियों के झुंड ने खेतों बारियों में लगे फसल सब्जियों को खाया एवं अपने पैरों से रौंदते हुए घरों को ध्वस्त कर दिया। कारीटांड़ के ग्रामीण मिलजुल कर किसी तरह हाथियों को बड़ा नागपुर के रास्ते पहाड़ी की ओर भेजने में सफल हुए। 

बता दें कि टुंडी हाथियों का शरणस्थली बन गया है। वन विभाग द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाए जाने से यहां के लोग भयभीत रहते हैं। यहां ग्रामीण भय के साये में रहने को मजबूर है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static