धनबाद स्टेशन पर भगदड़ की स्थिति...Train आते ही दौड़े यात्री, गेट न खुलने पर बजाए लात-घुसे; रेल के चलने पर शौचालय की खिड़की पर लटके लोग

Saturday, Feb 22, 2025-03:36 PM (IST)

Kumbh: महाकुंभ स्नान (Maha Kumbh) के लिए प्रयागराज जाने वाले यात्रियों की संख्या दिन प्रतिदिन लगातार बढ़ती ही जा रही है। वहीं, बीते शुक्रवार धनबाद स्टेशन पर भगदड़ (Stampede) की स्थिति बन गई। गनीमत रही कि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ।

यात्रियों ने एसी कोच के बंद दरवाजे पर जमकर बरसाये लात और मुक्के 

दरअसल, बीते शुक्रवार की शाम को रेलवे ने प्लेटफॉर्म चार से कुंभ स्पेशल चलने की घोषणा की। भारी संख्या में यात्रियों की भीड़ प्लेटफॉर्म चार पर मौजूद थी। तीन घंटे तक यात्री कुंभ स्पेशल ट्रेन का इंतजार करते रहे। इस बीच प्लेटफॉर्म तीन पर रात 10:35 बजे 12323 हावड़ा-बाड़मेर एक्सप्रेस पहुंची। ट्रेन के पहुंचते ही प्लेटफॉर्म चार पर खड़े यात्री दौड़ पड़े। आरक्षित कोचों के दरवाजे बंद होने से यात्री आक्रोशित हो गए। यात्रियों ने एसी कोच के बंद दरवाजे पर जमकर लात और मुक्के बरसाये।

शौचालय की खिड़की तोड़ कर अंदर घुसे यात्री

यात्रियों ने ट्रेन के अंदर बैठे यात्रियों को दरवाजा खोलने के लिए कहा। कुछ यात्रियों ने एसी के दरवाजे उखाड़ने की भी कोशिश की। यात्री शौचालय की खिड़की तोड़ कर अंदर घुसे। इसी बीच ट्रेन चल पड़ी और शौचालय की खिड़की पर आधा शरीर निकाल कर बैठा एक युवक जय श्रीराम के नारे लगाता रहा। वहीं, देर रात 2 बजे के बाद कुंभ स्पेशल ट्रेन प्लेटफॉर्म पर आई और यात्रियों से भर कर रवाना हो गई।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static