विदेश में बैठे ठग ने उपायुक्त का बनाया फर्जी वॉट्सएप अकाउंट, DC ने लोगों से की अपील

Thursday, Jul 10, 2025-04:27 PM (IST)

धनबाद: झारखंड के धनबाद के उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी आदित्य रंजन के नाम एवं प्रोफाइल फोटो का दुरुपयोग करते हुए दक्षिण पूर्व एशिया के लाओस में बैठे किसी ठग ने फर्जी वॉट्सएप अकाउंट बनाया है।

इसके माध्यम से ठग प्रशासनिक पदाधिकारी सहित अन्य लोगों को मैसेज कर ठगी करने का प्रयास कर रहा है। उपायुक्त ने आज आम जनों को सतर्क रहने और ऐसे ठग के किसी भी झांसे में नहीं आने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि यदि किसी अनाधिकृत फोन नंबर या सोशल मीडिया अकाउंट से पैसों की मांग की जाती है या किसी प्रकार का प्रलोभन, लिंक भेजा जाता है, तो उसे तुरंत ब्लॉक कर संबंधित सोशल मीडिया में रिपोर्ट करें।

उपायुक्त ने कहा कि साथ ही किसी भी संदिग्ध मैसेज या लिंक को क्लिक करने से बचें। ठग के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने के लिए मामले की सूचना पुलिस को दी गई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static