झील के बीचो-बीच नाव पर जाकर बैठ गई महिला, लगातार फोन पर देने लगी कूदने की धमकी; गोताखोरों को देखते ही हुई बेहोश
Friday, Aug 29, 2025-05:30 PM (IST)

Hazaribagh News: झारखंड के हजारीबाग में उस वक्त हड़कंप मच गया है जब एक महिला नाव पर बैठकर झील में कूदने की धमकी देने लगी। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
महिला झील के बीचो-बीच नाव पर बैठकर फोन पर बार-बार किसी से कहती सुनाई दे रही थी कि वह झील में कूद जाएगी। इस दौरान भारी संख्या में लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। स्थानीय लोग और पुलिस महिला को समझाने की कोशिश करते रहे, लेकिन वह किसी की बात सुनने को तैयार नहीं थी। महिला फोन पर रोते हुए किसी से कह रही थी कि वह झील में कूद जाएगी। मौके पर मौजूद लोगों के मुताबिक महिला पिछले 3-4 घंटे से झील किनारे बैठी है और लगातार फोन पर किसी से बात कर रही है।
पुलिस ने गोताखोरों को बुलाया। जैसे ही गोताखोर दोनों ओर से नाव लेकर उसके पास पहुंचे तभी महिला ने कुछ खा लिया और बेहोश होकर वहीं गिर पड़ी। आनन-फानन में पुलिस और गोताखोरों ने उसे झील से निकालकर अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल रहा है। फिलहाल महिला खतरे से बाहर बताई जा रही है।