रांची के योगदा सत्संग शाखा आश्रम में मनाई गई जन्माष्टमी, श्रद्धा और भक्ति की रसधारा में भीगे भक्त

Sunday, Aug 17, 2025-12:58 PM (IST)

रांची: रांची के योगदा सत्संग शाखा आश्रम में शनिवार को जन्माष्टमी मनाई गई। समारोह की शुरुआत ब्रह्मचारी हरि प्रियानंद के नेतृत्व में सुबह 6:30 बजे से 2 घंटे के सामूहिक ध्यान से हुई।

ध्यान सत्र के दौरान हरिप्रियानंद ने योगदा सत्संग सोसाइटी ऑफ इंडिया (वाईएसएस) की चौथी अध्यक्ष मृणालिनी माताजी द्वारा वर्षों पहले लिखे गए एक प्रेरक पत्र को पढ़ा। इसके बाद सुबह 9:30 बजे से पूर्वाह्न 11:30 बजे तक स्वामी अमरानंद गिरि और स्वामी शंकरानंद गिरि के नेतृत्व में भक्ति भजन प्रस्तुत किए गए। भक्त शाम 7:30 बजे से रात 10:30 बजे तक तीन घंटे के विशेष जन्माष्टमी ध्यान में शामिल हुए। वाईएसएस की स्थापना 1917 में की गई थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static