झारखंड के बासुकीनाथ धाम में 85 हजार श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक, बोल- बम के नारों से गुंजायमान हुआ मंदिर

Saturday, Aug 09, 2025-11:35 AM (IST)

दुमका: झारखंड के दुमका जिले में अवस्थित प्रसिद्ध तीर्थ स्थल फौजदारी बाबा बासुकीनाथ धाम में श्रावणी मेला के 29 वें दिन आज लगभग 85 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया और पूर्ण श्रद्धा भक्ति के साथ पूजा- अर्चना की।

श्रावणी मेला परवान पर है। फौजदारी बाबा बासुकीनाथ का दरबार हर -हर महादेव और बोल- बम के नारों से गुंजायमान हो रहा है। पूरा इलाका केसरिया रंग में रंग गया है। बासुकीनाथ धाम मेला प्रबंधन समिति से मिली जानकारी के अनुसार श्रावणी मेला के 29 वें दिन आज संध्या सात बजे तक बाबा बासुकीनाथ धाम में 85 हजार 455 श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया। इसमें सामान्य रुट से 78,955,जलार्पण काउंटर से 5250 और शीघ्र दर्शनम की सुविधा के तहत 1250 श्रद्धालु भी शामिल हैं।

यहां पहुंचे श्रद्धालुओं से चढ़ावे के रूप में शीघ्र दर्शनम के तहत 3.75 लाख, दानपेटी से 3,92,860 45,423 और अन्य स्रोतों से 10,125 सहित कुल आठ लाख तेईस हजार चार सौ आठ रुपये नकद एवं 200 ग्राम चांदी और 20 ग्राम सोना प्राप्त हुए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static