झारखंड विधानसभा अध्यक्ष ने मानसून सत्र से पहले बुलाई सर्वदलीय बैठक, CM हेमंत बोले- मुझे उम्मीद है कि...

Friday, Aug 01, 2025-12:34 PM (IST)

रांची: झारखंड विधानसभा के अध्यक्ष रबींद्रनाथ महतो ने आगामी मानसून सत्र के दौरान सदन का सुचारू कामकाज सुनिश्चित करने के लिए बीते गुरुवार को एक सर्वदलीय बैठक बुलाई।

PunjabKesari

राज्य विधानसभा का मानसून सत्र आज यानी शुक्रवार से शुरू हो गया है और 7 अगस्त तक जारी रहेगा। सत्र के दौरान पांच कार्य दिवस होंगे। महतो ने कहा, ‘‘सत्र के दौरान चालू वित्त वर्ष 2025-26 का पहला अनुपूरक बजट पेश किया जाएगा और इस पर चर्चा भी होगी।'' उन्होंने कहा कि राज्य में भारी बारिश से हुए नुकसान पर 6 अगस्त को विशेष बहस का प्रस्ताव लाया गया है। महतो ने कहा, ‘‘इस पर निर्णय शुक्रवार को व्यापार सलाहकार समिति की बैठक में लिया जाएगा।'' विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों से सत्र को सुचारू और सफल बनाने में सहयोग करने की उम्मीद है।

PunjabKesari

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बैठक के बाद पत्रकारों से कहा, ‘‘मुझे उम्मीद है कि सत्र सार्थक रहेगा और विपक्ष सरकार के साथ सहयोग करेगा।'' नेता विपक्ष और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की प्रदेश इकाई के प्रमुख बाबूलाल मरांडी ने कहा कि मानसून सत्र की अवधि संक्षिप्त है। उन्होंने कहा, ‘‘हम शुक्रवार को विधायक दल की बैठक के दौरान सत्र के लिए पार्टी की रणनीति पर चर्चा करेंगे।'' संसदीय मामलों के मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने कहा कि मुख्यमंत्री ने सत्र को किसानों को समर्पित करने का प्रस्ताव रखा, जिसे अध्यक्ष ने स्वीकार कर लिया है। सर्वदलीय बैठक में कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के सुरेश पासवान, आजसू पार्टी के निर्मल महतो और कई अन्य नेता शामिल हुए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static