INDIA गठबंधन के 24 दलों की ऑनलाइन बैठक, CM हेमंत भी हुए शामिल, पहलगाम आतंकी हमले को लेकर केंद्र पर बोला हमला
Sunday, Jul 20, 2025-11:38 AM (IST)

Jharkhand News: बीते शनिवार को हुई इंडिया गठबंधन की ऑनलाइन बैठक में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी शामिल हुए। इस दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोला।
"इंडिया गठबंधन केंद्र की हर जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए एकजुट और प्रतिबद्ध"
सीएम हेमंत ने कहा कि देश को यह जानने का भी अधिकार है कि इस घटना को लेकर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मजबूत और स्पष्ट समर्थन का अभाव क्यों रहा? हमारी विदेश नीति इतनी लचर क्यों रही? सीएम हेमंत ने पहलगांव हमले को "कायराना" करार देते हुए सवाल उठाया कि आखिर देश की विदेश नीति इस संकट के समय इतनी कमजोर क्यों नजर आई। उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की कि वह न केवल देश को स्पष्ट जानकारी दें, बल्कि अंतरराष्ट्रीय मंच पर भी प्रभावी प्रतिक्रिया दे। चुनाव आयोग द्वारा बिहार में चलाए जा रहे विशेष गहन पुनरीक्षण (Special Intensive Revision - SIR) को लेकर हेमंत सोरेन ने कहा कि, "बिहार में जिस तरह से SIR प्रक्रिया चलाई जा रही है, उससे स्पष्ट है कि भाजपा सरकार संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग कर रही है और अपने राजनीतिक लाभ के लिए लोकतांत्रिक व्यवस्था को कमजोर कर रही है।" सोरेन ने कहा कि इंडिया गठबंधन केंद्र सरकार की हर जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए एकजुट और प्रतिबद्ध है।
बता दें कि संसद के मॉनसून सत्र से पहले सरकार को घेरने की रणनीति को लेकर विपक्षी गठबंधन 'इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस' (इंडिया) के 24 दलों के प्रमुख नेताओं ने बीते शनिवार को ऑनलाइन बैठक की। इसमें पहलगाम आतंकी हमले, ऑपरेशन सिंदूर को अचानक रोके जाने, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के मध्यस्थता संबंधी दावे, बिहार में जारी विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) और कई अन्य मुद्दों को लेकर संसद के मॉनसून सत्र में सरकार को घेरने की रणनीति पर चर्चा की गई। संसद का मॉनसून सत्र 21 जुलाई से आरंभ हो रहा है और 21 अगस्त कुल 21 बैठक प्रस्तावित हैं।
24 दलों के प्रमुख नेता मीटिंग में शामिल हुए
बैठक में कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, तृणमूल कांग्रेस के महासचिव अभिषेक बनर्जी, समाजवादी पार्टी के रामगोपाल यादव, शिवसेना (UBT) के उद्धव ठाकरे, राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माले) लिबरेशन के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य और कुछ अन्य नेता शामिल हुए।