कल से झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र शुरू, 4 अगस्त को सदन में पेश किया जाएगा बजट

Thursday, Jul 31, 2025-12:32 PM (IST)

 Monsoon session of Jharkhand Assembly: झारखंड विधानसभा के मॉनसून सत्र की कल यानी 1 अगस्त से शुरुआत हो रही है। यह मॉनसून सत्र 7 अगस्त तक आयोजित किया जाएगा। वहीं, 4 अगस्त को सदन में वित्तीय वर्ष 2025-26 का पहला अनुपूरक बजट पेश किया जाएगा।

इन विषयों पर चर्चा होने की संभावना
मॉनसून सत्र के दौरान सदन में जातीय जनगणना, सरना धर्म कोड, विशेष मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम जैसे विषयों पर चर्चा होने की संभावना है। सत्ता पक्ष इन मुद्दों पर केंद्र सरकार को कटघरे में खड़ा कर सकता है। वहीं, विपक्ष विधि-व्यवस्था, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और विकास योजनाओं में अनियमितताओं को लेकर सरकार को कटघरे में खड़ा करने की तैयारी में है।

आज झामुमो, कांग्रेस, राजद और माले की विधायक दल की बैठक होगी। बैठक में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी उपस्थित रहेंगे। बैठक में मॉनसून सत्र को प्रभावी रूप से संचालित करने और विपक्ष की रणनीति का जवाब देने को लेकर चर्चा की जाएगी। वहीं, भाजपा कल बैठक कर राज्य सरकार को घेरने की रणनीति तय करेगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static