झारखंड के बासुकीनाथ धाम में 1.15 लाख श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक, बोल बम के जयकारों से गुंजायमान हुआ मंदिर

Sunday, Aug 03, 2025-11:57 AM (IST)

दुमका: झारखंड में दुमका जिले में अवस्थित प्रसिद्ध तीर्थ स्थल बाबा बासुकीनाथ धाम में श्रावणी मेला में बीते शनिवार को एक लाख पंद्रह हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया और पूर्ण श्रद्धा भक्ति के साथ पूजा- अर्चना की।

बासुकीनाथ धाम मेला प्रबंधन समिति से मिली जानकारी के अनुसार श्रावणी मेला के 23वें दिन संध्या 7 बजे तक सामान्य रूट लाइन से 101384, शीघ्र दर्शनम से 4845 एवं जलार्पण काउंटर से 9721 सहित 1,15,950 श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया और बोल- बम के जयघोष के साथ पूजा- अर्चना की। समिति ने बताया कि बीते शनिवार को पहुंचे श्रद्धालुओं से चढ़ावे के रूप में शीघ्र दर्शनम की सुविधा का लाभ लेने वाले श्रद्धालुओं से 14,53,500, दान पेटी से 41320, गोलक से 60440 रुपये और अन्य स्रोतों से 5257 रुपये नकद राशि प्राप्त हुए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static