चतरा से 5 नक्सली गिरफ्तार, 2 अमेरिकी पिस्तौल सहित कई सामान बरामद

Wednesday, Mar 03, 2021-04:33 PM (IST)

 

चतराः झारखंड में चतरा पुलिस ने ठेकेदारों और कारोबारियों से ‘लेवी' वसूलने वाले नक्सली संगठन टीएसपीसी के 3 व पीएलएफआई के 2 नक्सलियों को मंगलवार को हथियारों के साथ गिरफ्तार कर लिया।

चतरा के अनुमंडल पुलिस अधिकारी अविनाश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि हंटरगंज थाना की पुलिस की टीम ने कोसमाही सागा पहाड़ी के पास से 5 नक्सलियों को गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार नक्सलियों से 2 अमेरिकी पिस्तौल, पुलिस से लूटी गई एक रायफल, कई कारतूस, 3 मोटरसाइकिलें, 6 मोबाइल फोन, 16 सिमकार्ड व 3 हजार रुपए नकद बरामद किए गए।

वहीं पुलिस अधिकारही ने बताया कि गिरफ्तार नक्सलियों में विनोद यादव, बिपिन गंझू, पप्पू कुमार, प्रसाद गंझू, विजय गंझू शामिल हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

static