झारखंड में कोरोना से 5 और लोगों की मौत, 181 नए मामले आए सामने

Wednesday, Dec 02, 2020-11:31 AM (IST)

 

रांचीः झारखंड के अलग-अलग जिले में मंगलवार को कोरोना संक्रमण के 181 नए मामले की पुष्टि होने के बाद राज्य में कोविड-19 की चपेट में आने वालों की संख्या बढ़कर 109332 हो गई है वहीं, पांच अन्य कोरोना संक्रमित की मौत हो गई ।

झारखंड सरकार की ओर से जारी कोविड बुलेटिन के अनुसार, राजधानी रांची के राजेन्द्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) समेत विभिन्न जिले में मौजूद सरकारी एवं निजी जांच केन्द्रों में 27307 स्वाब सैंपल की जांच में 181 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। रिपोर्ट के अनुसार, रांची में सर्वाधिक 81 नए संक्रमित मिले हैं।

बता दें कि प्रदेश में इस समय कोविड-19 के 1965 एक्टिव मामले हैं। अब तक 106398 संक्रमित पूरी तरह रिकवर हो चुके हैं जबकि वैश्विक महामारी से 969 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। राज्य में संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर 97.31 प्रतिशत हो गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Diksha kanojia

Related News

static