जन्मदिन मनाने गए 3 छात्र डैम के गहरे पानी में समाए, 2 के शव बरामद...एक की तलाश जारी

Thursday, Nov 21, 2024-05:52 PM (IST)

धनबाद: धनबाद जिले के मैथन थाना इलाके मे स्थित मैथन डैम में जन्मदिन मनाने गए 2 छात्रों की मौत हो गई है जबकि एक छात्र की तलाश जारी है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

जानकारी के मुताबिक 6 छात्र बीते बुधवार शाम को जन्मदिन मनाने के बाद 6 दोस्त नहाने के लिये डेम मे उतरे उसी समय 6 दोस्तों मे से तीन दोस्त डेम के गहरे पानी मे समा गए, अपने तीन दोस्तों को गहरे पानी मे समाता देख बाकि के तीन छात्र मौके से भाग गए, जब काफी रात हो गई और बाकि के तीन दोस्त अपने घर नही पहुँचे तब उनके परिजनों ने उनकी खोज बिन शुरू की और उनके दोस्तों तक जा पहुंचे जिनके साथ वह मैथन के लिये जन्मदिन मनाने गए थे, जिनसे यह पता चला कि वह जन्मदिन मनाने के बाद मैथन डेम मे नहाने के लिये उतरे थे, उसी समय उनके तीन दोस्त पानी के गहराई मे डूब गए, जिसके बाद वह डर और भय से मौके से भाग गए, वहीं  उन बाकि के तीनो दोस्तों की निसान देहि पर देर रात स्थानीय लोगों की मदद से खोजबिन शुरू की गई पर उचित वेवस्था नही होने के कारण रात के अंधेरे मे स्थानीय लोग अच्छे से खोजबीन नही कर पाए जिसके बाद घटना की खबर मौके पर मैथन थाना पहुंची और रेसक्यू टीम को घटना स्थल पर बुलाया और गहरे पानी मे रेसक्यू कर सुबह युवराज सिंह नाम के एक छात्र का शव बरामद किया, ठीक उसके 15 मिनट बाद जयद हुसैन नाम के एक छात्र का शव बरामद हुआ।

वहीं पानी मे डूबा तीसरा छात्र नायाब गद्दी का शव अब तक बरामद नहीं हो पाया है जिसको ढूंढने के लिये लगातार रेस्क्यू किया जा रहा है। डेम मे घटी घटना को लेकर मृतक के परिजनों ने जिला व पुलिस प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाया है और उनके ऊपर यह आरोप लगाया है कि अगर सही समय पर रेस्क्यू होता तो तीनों छात्रों का जीवन बच जाता, कहीं न कहीं लापरवाही हुई है जिस कारण छात्रों की जान चली गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static