रामगढ़ः ट्रेलर और ट्रक के बीच फंसी कार, नवजात सहित 3 की मौत

Friday, Jul 03, 2020-01:24 PM (IST)

रामगढ़ः झारखंड में रामगढ़ जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र में गुरुवार को ओवरटेक करने के दौरान दो भारी वाहनों के बीच एक कार के फंस जाने से चार माह का बच्चा समेत तीन लोगों की मौत हो गई तथा चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

जानकारी के अनुसार, रामगढ़ के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अनुज उरांव ने बताया कि कुज्जू ओपी क्षेत्र के चैनपुर सिरका और रामगढ़ के कुछ लोग चार माह के बच्चे का इलाज कराने रांची गए थे। लौटने के क्रम में रांची-पटना मुख्य मार्ग पर पटेल चौक के निकट कार ने एक स्टील शीट लदे ट्रेलर को ओवरटेक किया। तभी अचानक गलत लेन में घुसा एक कोयला लदा ट्रक सामने आ गया।

इस कारण ट्रेलर और ट्रक के बीच कार आ गई जिससे 3 लोगों की तो मौके पर ही मौत हो गई और चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की सहायता से घायलों को अस्पताल भेजा गया है पुलिस प्रशासन की मदद से रोड जाम को हटाया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Diksha kanojia

Related News

static