पलामू में मतदान केन्द्र के निकट मिली 2 शक्तिशाली बारूदी सुरंगें

5/25/2022 9:59:17 AM

 

मेदिनीनगरः झारखंड के पलामू जिले में मनातू थाना क्षेत्र के दुल्कि इलाके में पंचायत चुनाव के लिए बनाए गए मतदान केंद्र से महज डेढ़ सौ मीटर की दूरी पर मंगलवार को दो शक्तिशाली बारूदी सुरंगें मिली हैं, जिन्हें समय रहते नष्ट कर दिया गया।

पुलिस ने बताया कि बरामद बारूदी सुरंगें एक पुलिया के नीचे लगाई गयी थीं। उन्होंने बताया कि बारूदी सुरंगें बरामद मिलने के बाद केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की134 बटालियन के द्वितीय कमान अधिकारी राजीव कुमार झा समेत कई शीर्ष अधिकारी मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने बरामद बारूदी सुरंगों को मतदान केन्द्र से दूर ले जाकर नष्ट कर दिया।

उन्होंने बताया कि सीआरपीएफ के अधिकारी और जवान पंचायत चुनाव के मद्देनजर मनातू इलाके के चक में नक्सलविरोधी अभियान चला रहे थे, तभी मतदान केंद्र संख्या 16, 17, 18, से महज डेढ़ सौ मीटर की दूरी पर दो बारूदी सुरंगें होने की जानकारी मिली। सूत्रों ने बताया कि सीआरपीएफ की टीम देख मौके से दो संदिग्ध फरार हो गए। इस बीच पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि पलामू पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Diksha kanojia

Recommended News

Related News

static