दुमका में क्रेशर संचालक से रंगदारी मांगने आए 2 हथियार बंद अपराधी गिरफ्तार

Monday, Jun 14, 2021-03:37 PM (IST)

 

दुमकाः झारखंड में दुमका जिले के नक्सल प्रभावित शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र में क्रेशर मालिक से 50 हजार रुपए रंगदारी मांगने के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

दुमका के अनुमंडल पदाधिकारी पदाधिकारी नूर मुस्तफा अंसारी ने रविवार को बताया कि कुछ हथियार बंद अपराधी जमरुपानी गांव में रविवार को क्रेशर संचालक से रंगदारी के रुप में 50 हजार रुपए की मांग करने पहुंचा। इसी क्रम में क्रेशर में मौजूद श्रमिकों ने रंगदारी मांगने आए हथियार बंद अपराधियों में दो अपराधियों को खदेड़ कर पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी। इस सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने टीम ने अपराधियों को गिरफ़्तार कर लिया।

अंसारी ने बताया कि मौके पर से एक मोटरसाइकिल समेत अन्य सामान बरामद किए गए हैं। उन्होंने बताया कि पश्चिम बंगाल के वीरभूम जिले के रामपुरहाट थाना क्षेत्र के निश्चितपुर गांव निवासी क्रशर मालिक उमेश कुमार भगत के लिखित आवेदन मामला दर्ज कर लिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Diksha kanojia

Related News

static