OTP लेकर 7 लाख रुपए से अधिक की ठगी के मामले में झारखंड के दो आरोपी गिरफ्तार
Wednesday, Mar 02, 2022-01:12 PM (IST)

रांची/बड़वानीः मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले के सेंधवा निवासी एक व्यवसायी के पुत्र से ओटीपी लेकर सात लाख रुपए से अधिक की ठगी के मामले में पुलिस ने झारखंड निवासी दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
सेंधवा के एसडीओपी मनोहर सिंह बारिया ने आज अपराह्न बताया कि महावीर कॉलोनी निवासी 23 वर्षीय ईशान नागडा की शिकायत पर झारखंड के धनबाद जिले के गोविंदपुरा थाना क्षेत्र के मोरंगा निवासी कुणाल रविदास और सुदाय हंसदा को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस मामले में मुख्य आरोपी धनबाद जिले के विमल रविदास, विकास रविदास और आनंद फिलहाल फरार हैं। उन्होंने बताया कि 18 फरवरी को ईशान ने शिकायत की थी की उसके मोबाइल पर स्टेट बैंक आफ इंडिया के ऐप ‘योनो' के बंद होने का मैसेज आया था जिसे आरंभ कराने के लिए ओटीपी पूछा गया।
ओटीपी बताए जाने पर उसके खाते से 7 लाख 35 हजार रुपए निकाल लिए गए थे। उन्होंने बताया कि इस मामले में फरार आरोपियों के पास समस्त राशि होने के चलते जब्त नहीं हो सकी है। सेंधवा शहर के थाना प्रभारी बलदेव मुजाल्दे ने बताया कि झारखंड में कार्रवाई के दौरान ग्रामीणों ने उन्हें पुलिस की वेशभूषा में नक्सली समझकर घेराव कर लिया था। समझाइश दिए जाने के बाद स्थिति सामान्य हुई थी।