झारखंड में मिले Corona के 1141 नए पॉजिटिव केस, संक्रमितों की संख्या 75 हजार के पार

Thursday, Sep 24, 2020-11:59 AM (IST)

रांचीः झारखंड के अलग-अलग जिले में बुधवार को कोरोना संक्रमण (Corona infection) के 1141 नए मामले की पुष्टि होने के बाद प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 75089 हो गई है। वहीं इस वायरस से राज्य में तीन संक्रमित की मौत हो गई है।

कोविड बुलेटिन के अनुसार, राजधानी रांची के राजेन्द्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) समेत विभिन्न जिले में मौजूद सरकारी एवं निजी जांच केन्द्रों में 21755 स्वाब सैंपल की जांच में 1141 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। रिपोर्ट में बताया गया कि बोकारो में 78, चतरा में तीन, देवघर में 21, धनबाद में 62, दुमका में 22, पूर्वी सिंहभूम में 131 कोरोना संक्रमित मिले हैं।

इसी क्रम में गढ़वा में 31, गिरिडीह में 21, गोड्डा में 17, गुमला में 14, हजारीबाग में 41, जामताड़ा में तीन, खूंटी में 56, कोडरमा में 22, लातेहार में छह, लोहरदगा में 28, पाकुड़ में 12, पलामू में 30, रामगढ़ में 30, रांची में 413, साहेबगंज में शून्य, सरायकेला में 25, सिमडेगा में पांच और पश्चिम सिंहभूम में 70 संक्रमित मिले हैं।

बता दें कि कोविड-19 के अभी 12882 एक्टिव मामले हैं। प्रदेश में अब तक 61559 संक्रमित पूरी तरह रिकवर हो चुके हैं जबकि वैश्विक महामारी से 648 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। इस समय सूबे में कोरोना संक्रमितों की रिकवरी रेट करीब 82 प्रतिशत है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Diksha kanojia

Related News

static