Chhapra News: पति से फोन पर हुआ विवाद तो महिला ने फांसी लगाकर दी जान
Thursday, Aug 24, 2023-10:58 AM (IST)

छपरा: बिहार में सारण जिले के कोपा थाना क्षेत्र में फोन पर पति से बातचीत के क्रम में हुए विवाद में एक महिला ने गले में रस्सी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, थाना क्षेत्र के दुबललिया गांव निवासी ललन राम की पुत्री बबीता की शादी दो वर्ष पूर्व पड़ोसी जिला सिवान के असांव थाना क्षेत्र के ससरांव गांव निवासी रंजीत राम से हुईं थीं। रंजीत राम गुजरात में रहकर काम करता है जबकि उसकी पत्नी बबीता अपने मायके में रह रही थी। मोबाइल फोन पर बातचीत करने के बाद अचानक पति-पत्नी में विवाद हो गया। जिसके बाद बबीता ने अपने गले में रस्सी का फंदा लगा लिया।
सूत्रों ने बताया कि हादसे की जानकारी मिलने पर परिजन उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमाटर्म कराकर परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच कर रही है। वहीं, घटना के बाद मृतका के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।