VIDEO: क्या CM Nitish Kumar के लव-कुश समीकरण में सेंध लगा पाएगी BJP?
Wednesday, Nov 29, 2023-01:37 PM (IST)
पटनाः बिहार की सियासत में लव कुश समीकरण की हमेशा से चर्चा होती रही है। जब लालू यादव ने माय समीकरण बनाकर 15 साल तक बिहार में शासन किया था, तब उन्हें टक्कर देने के लिए नीतीश बाबू ने लव कुश समीकरण बनाया था....लव यानी कुर्मी और कुश यानी कुशवाहा नीतीश कुमार के सियासी रथ के दो पहिए थे। लेकिन जब से बीजेपी और नीतीश बाबू के रास्ते अलग हुए हैं....तब से बीजेपी कुशवाहा वोटरों को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से दूर करने में पूरी ताकत के साथ लगी हुई है। इसके लिए बीजेपी ने कुशवाहा जाति के बड़े नेता सम्राट चौधरी को बिहार बीजेपी का प्रदेश अध्यक्ष बनाया। चौधरी को अध्यक्ष बनाकर बीजेपी ने जेडीयू के वोट बैंक में भी सेंध लगाने की कोशिश की है.....इसमें कोई शक नही कि कुशवाहा समाज में सम्राट चौधरी की अच्छी पकड़ मानी जाती है।