CM Nitish ने 71 पुलिस वाहनों का किया लोकार्पण, मुख्यमंत्री बोले- पुलिसिंग की कार्य क्षमता तथा दक्षता और बढ़ेगी

Saturday, Aug 02, 2025-12:59 PM (IST)

Bihar CM Nitish Kumar: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज पुलिस उपाधीक्षक यातायात एवं यातायात थानों के लिए 71 पुलिस वाहनों का लोकार्पण किया। सीएम नीतीश कुमार ने आज 01 अणे मार्ग से हरी झंडी दिखाकर पुलिस वाहनों को रवाना किया। इन नये पुलिस वाहनों के माध्यम से राज्य के विभिन्न जिलों के नेशनल हाइवे, स्टेट हाइवे और शहरों में यातायात नियंत्रण एवं सुरक्षा व्यवस्था को सुद्दढ़ करने में मदद मिलेगी। साथ ही प्रभावी ढंग से ट्रैफिक मॉनिटरिंग, दुर्घटना नियंत्रण और ट्रैफिक नियमों के पालन पर भी कड़ी नजर रखी जा सकेगी। 

PunjabKesari

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पुलिस वाहनों के लोकार्पण के पूर्व उसका निरीक्षण किया और उसकी कार्य प्रणाली के संबंध में अधिकारियों से जानकारी ली। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस अवसर पर कहा कि इन पुलिस वाहनों की उपलब्धता से राज्य में पुलिसिंग की कार्य क्षमता तथा दक्षता और बढ़ेगी । साथ ही विधि व्यवस्था को मेंटेन करने में और सहूलियत होगी। उन्होंने कहा कि राज्य के विभिन्न जिलों में यातायात व्यवस्था इससे और सुद्दढ़ होगी। साथ ही सड़क सुरक्षा एवं ट्रैफिक प्रबंधन और बेहतर होगा। कार्यक्रम की शुरूआत में पुलिस महानिदेशक विनय कुमार ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को हरित पौधा भेंटकर उनका स्वागत किया। 

PunjabKesari

बता दें कि इस अवसर पर दोनों उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा, जल संसाधन सह संसदीय कार्यमंत्री विजय कुमार चौधरी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा, पुलिस महानिदेशक विनय कुमार, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ.एस सिद्धार्थ, गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव अरविंद कुमार चौधरी, अपर पुलिस महानिदेशक, स्पेशल ब्रांच सुनील कुमार, अपर पुलिस महानिदेशक, मुख्यालय कुंदन कृष्णन, अपर पुलिस महानिदेशक, यातायात सुधांशु शेखर, अपर पुलिस महानिदेशक, प्रोविजनिंग अजिताभ कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव कुमार रवि, गृह विभाग के सचिव प्रणव कुमार, पुलिस महानिरीक्षक, पटना रेंज जितेन्द्र राणा, पटना के वरीय पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय के. शर्मा सहित अन्य वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static