Bihar Politics: सीएजी रिपोर्ट पर प्रशांत किशोर ने CM नीतीश और तेजस्वी को घेरा, कहा- सभी मिल कर लूट रहे जनता का पैसा
Tuesday, Jul 29, 2025-11:04 AM (IST)

Bihar Politics: जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने अपनी बिहार बदलाव यात्रा के क्रम में सोमवार को जहानाबाद के मखदुमपुर में बोलते हुए विधानसभा में पेश सीएजी रिपोर्ट पर बिहार सरकार और विपक्ष दोनों को घेरते हुए कहा कि रिपोर्ट अनुसार बिहार की गरीब जनता का 70 हजार करोड़ रुपया कहां खर्च हुआ, किसने लूटा, सरकार चुप क्यों है।
प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने कहा कि इसमे पक्ष और प्रतिपक्ष दोनों दोषी हैं क्योंकि इस 70 हजार करोड़ में 17 हजार करोड़ रुपया उस वक्त का है जब तेजस्वी यादव उपमुख्यमंत्री थे। उन्होंने कहा कि जनता का पैसा सभी मिल कर लूट रहे हैं और हमाम में सभी नंगे हैं।
प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने बिहार में चुनाव आयोग के विशेष गहन पुनरीक्षण की चर्चा करते हुए कहा कि आधार कार्ड को दस्तावेज के रूप में स्वीकार किए जाने का सुप्रीम कोर्ट का निर्देश स्वागत योग्य है।