पत्नी की तलाश में डेढ़ महीने से दर-दर भटक रहा पति, बॉयफ्रेंड के साथ आकर बोली- अकेले रहना चाहती हूं

Monday, Sep 13, 2021-05:02 PM (IST)

पटनाः बिहार की राजधानी पटना में शादी के 6 साल बाद पत्नी अपने प्रेमी संग फरार हो गई। उसका पति पिछले डेढ़ महीने से पत्नी की तलाश में दर-दर भटक रहा है। वहीं अब पत्नी ने अपने बॉयफ्रेंड के साथ आकर कहा कि अकेले रहना चाहती हूं... न लो खोज खबर।

जानकारी के अनुसार, मामला पटना के खगौल थाना क्षेत्र का है, जहां पर खगौल के गाड़ी खाना निवासी अमरजीत कुमार की शादी 9 मई 2015 को बिहटा के महादेव स्थान की प्रियंका से हुई थी। शादी के 6 साल बीत जाने के बाद भी उसके अब तक कोई बच्चा नहीं हुआ था। इस बात को लेकर दोनों के बीच विवाद भी हो चुका था। इसी बीच 2 अगस्त को प्रियंका अचानक अपने ससुराल से लापता हो गई। उसके लापता होने के बाद अमरजीत ने उसे खोजने की काफी कोशिश की लेकिन उसका कहीं कुछ पता नहीं चला। प्रियंका अपना मोबाइल लेकर भी नहीं गई थी।

वहीं पति ने उसके अचानक लापता होने की सूचना अपने ससुराल वालों को दी। ससुराल वाले प्रियंका को खोजने के बदले अमरजीत पर ही भड़क उठे और उसे बुरा भला कहा। बता दें कि 6 सितंबर को अचानक प्रियंका ने फेसबुक पर अपने प्रेमी संग आकर पति को फोन किया और कहा कि अकेले रहना चाहती हूं। अब तुम मेरी खोज खबर न लो।

Content Writer

Nitika

Related News

JP Nadda Bihar Visit: IGIMS के नए भवन का उद्घाटन करने के बाद बोले JP नड्डा- मैं गौरान्वित महसूस कर रहा हूं कि...

"केजरीवाल को संवैधानिक पद से इस्तीफा दे देना चाहिए", विजय सिन्हा बोले- उन्हें बस जमानत मिली है, रिहा नहीं हुए

VIDEO: ‘लालटेन युग की वापसी चाहते हैं तेजस्वी..’,Umesh Kushwaha ने नेता प्रतिपक्ष पर बोला हमला

"राहुल गांधी पर चलना चाहिए देशद्रोह का मुकदमा", गिरिराज सिंह बोले- भारत को गाली दे रहे  और चीन की तारीफ कर रहे

बिहार शिक्षा विभाग का सख्त आदेश, स्कूलों की मरम्मत के लिए खाते में 50 हजार रुपए की राशि हमेशा रहनी चाहिए उपलब्ध

पटना में फेसबुक पर LIVE आकर युवक ने गंगा में लगाई छलांग, सुसाइड से पहले पिता-भाई और प्रेमिका को ठहराया जिम्मेदार

"बिहार विधानसभा की राजनीति में नीतीश कुमार एक धुरी", ललन सिंह बोले- उनका हाथ जिसके साथ रहता है वही शासन करता...

"देश में खेल का अगला केंद्र बन सकता है बिहार", पूर्व गोलकीपर श्रीजेश बोले- यहां कई नई पहल शुरू हो रही

Bihar: सिरफिरे आशिक की करतूत; स्कूल जा रही नौवीं की छात्रा की बीच सड़क में भरी मांग, बोला- ''अब ससुराल चलो''

नीतीश कुमार की JDU ने किया ''एक राष्ट्र, एक चुनाव'' का समर्थन, राजीव रंजन बोले- इससे देश में नीतियों की निरंतरता रहेगी जारी