JP Nadda Bihar Visit: IGIMS के नए भवन का उद्घाटन करने के बाद बोले JP नड्डा- मैं गौरान्वित महसूस कर रहा हूं कि...
Friday, Sep 06, 2024-04:43 PM (IST)
पटना: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पटना में आज आईजीआईएमएस (इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान) के नए भवन का उद्घाटन किया। इस अवसर पर नड्डा ने कहा, "मेरा सौभाग्य है कि मुझे IGIMS में आने और इस नए भवन का श्री गणेश करने का अवसर मिला। मैं गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं कि यह संस्थान लगातार प्रगति कर रहा है।"
'यह एक महत्वपूर्ण उपलब्धि'
नड्डा ने याद किया कि जब वह 2019 में स्वास्थ्य मंत्री थे, तब उन्होंने ही इस भवन का अंतिम शिलान्यास किया था। उन्होंने कहा, "आज फिर से मंत्री बनने के बाद इस भवन का उद्घाटन करना मेरे लिए एक गर्व की बात है। यह एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है जो बिहार की स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार का प्रतीक है।"
फैकल्टी मेंबर्स और स्वास्थ्य कर्मियों का स्वागत
जेपी नड्डा ने IGIMS के सभी फैकल्टी मेंबर्स और स्वास्थ्य कर्मियों का स्वागत करते हुए उनकी मेहनत की सराहना की। उन्होंने कहा कि संस्थान में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए जो प्रयास किए गए हैं, उसका लाभ अब आम जनता को मिल रहा है। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और अन्य वरिष्ठ नेताओं की भी उपस्थिति रही, जिन्होंने बिहार में स्वास्थ्य सेवाओं को और सशक्त बनाने के लिए इस कदम की सराहना की।