VIDEO: Tejashwi Yadav से ED की घंटों पूछताछ, डिप्टी सीएम बोले- ''जब कुछ गड़बड़ हुआ ही नहीं है तो...''
Wednesday, Apr 12, 2023-03:05 PM (IST)
दिल्ली: बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) से ईडी (ED) दफ्तर में कथित नौकरी के बदले ज़मीन घोटाले मामले(land for jobs) से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले(money laundering cases) में कई घंटे तक पूछताछ हुई। तेजस्वी यादव ने ईडी ऑफिस से बाहर निकलकर कहा कि चुनाव का समय है ये चलता रहेगा.. उनका हर बार यही सवाल रहता है कि घोटाला हुआ है या नहीं.. हर बार मैं जवाब देता हूं कि कोई घोटाला नहीं हुआ है।