VIDEO: Circus दिखाने के दौरान आंखें हुई चार, प्रेमिका से मिलने पहुंचा तो ग्रामीणों ने पकड़कर कराई शादी

Tuesday, Jan 24, 2023-11:21 AM (IST)

जहानाबाद: जहानाबाद में प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी को ग्रामीणों ने गांव के बधार में पकड़ कर लिया। जहां सैकड़ों लोगों की मौजूदगी में ग्रामीणों ने गांव के ही विष्णु मंदिर में एक दूसरे की शादी करा दी। मामला रतनी प्रखंड क्षेत्र के चिकसौरा गांव का है। दरसअल, गया जिले के टेकारी प्रखंड के पंचानपुर गांव निवासी विकाश कुमार सर्कस दिखाने का काम करता है और वह 15 दिनों पहले रतनी प्रखंड के महदीपुर गांव में सर्कस दिखाने आया हुआ था, जहां अपना कर्तव्य दिखने के दौरान चिकसौरा गांव निवासी गुड़िया से प्यार हो गया। प्रेमी अपने प्रेमिका से मिलने उसके गांव आया हुआ था। जहां ग्रामीणों ने दोनों को गांव के बधार में एक साथ पकड़ लिया और दोनो को सैकड़ों ग्रामीणों की मौजूदगी में गांव के विष्णु भगवान के मंदिर में हिन्दू रीति रिवाज के अनुसार शादी करा दी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static