बिहार में एक बार फिर मौसम विभाग का अलर्ट जारी, इन 8 जिलों में तेज आंधी के साथ-साथ बारिश के आसार

Monday, Aug 05, 2024-09:55 AM (IST)

पटनाः बिहार में फिर से मानसून सक्रिय हो चुका है। बारिश से जहां एक तरफ गर्मी से राहत मिली है तो वहीं दूसरी तरफ परेशानियों का भी सामना करना पड़ रहा है। लगातार हो रही वर्षा के कारण कई जिलों में नदियां उफान पर हैं। वहीं मौसम विभाग ने सोमवार को राज्य के 8 जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। मेघ गर्जन के साथ वज्रपात और बारिश की संभावना भी जताई है।

PunjabKesari

इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग ने बिहार के 8 जिलों में बारिश की आशंका जताई है। इसमें किशनगंज, मधुबनी, सुपौल, अररिया, सीतामढ़ी, शिवहर, पश्चिमी चंपारण और पूर्वी चंपारण जिला शामिल है। उत्तर बिहार में भी कुछ जगहों पर गर्जन के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है। इस बाबत मौसम विभाग ने येलो अलर्ट भी जारी किया है। वहीं बिहार में सोमवार को अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 29 डिग्री रहने का अनुमान है। इस बीच 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से तूफानी हवा भी चलेगी। आपदा प्रबंधन विभाग ने लोगों से अपील की है कि बारिश के दौरान घरों से बाहर निकलने से बचे।

बता दें कि बीते रविवार भी प्रदेश के उत्तर-पूर्वी इलाकों में भारी बारिश हुई। इसके अतिरिक्त पश्चिमी चंपारण, शिवहर और नवादा को छोड़कर अन्य जिलों में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश दर्ज की गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

static