बिहार में 27 सितंबर तक हो सकती है भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Thursday, Sep 24, 2020-01:37 PM (IST)

 

पटनाः बिहार में मौसम का मिजाज बदला हुआ दिखाई दे रहा है। राज्य में पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश हो रही है। वहीं मौसम विभाग ने एक बार फिर 27 सितंबर तक भारी बारिश के साथ वज्रपात का अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग के अनुसार, 27 सितम्बर तक बिहार में भारी बारिश होने की सम्भावना है। इसके साथ ही व्रजपात की भी चेतावनी जारी की गई है। वहीं आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत और जल संसाधन सचिव ने सभी जिलों के जिलाधिकारियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बात की।

बता दें कि आपदा प्रबंधन विभाग ने जिलाधिकारियों को बारिश से निपटने के लिए आवश्यक तैयारियां करने को कहा है। इसके अतिरिक्त लोगों को भी घरों पर ही रहने की अपील की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Related News

static