VIDEO: मुजफ्फरपुर में SDO-DSP और थानेदार के नॉन बेलेबल खिलाफ वारंट जारी
Saturday, Jan 07, 2023-06:30 PM (IST)
मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर में मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के कोर्ट ने तत्कालीन एसडीओ सुनील कुमार, टाउन डीएसपी आशीष आनंद और टाउन थानेदार केपी सिंह के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया है। बता दें कि 26 जुलाई 2017 को मुजफ्फरपुर व्यवहार न्यायालय के कर्मी सैयद इकबाल अली ने तत्कालीन एसडीओ सुनील कुमार, डीएसपी आशीष आनंद और नगर थानाध्यक्ष केपी सिंह के खिलाफ मारपीट और लूट का आरोप लगाते हुए परिवाद दायर किया था। इसी मामले में कोर्ट ने तीनों अधिकारियों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है।